कोतवाली पुलिस द्वारा विशेष चैकिंग अभियान चलाते हुए रैट्रो, मोडिफाइड साइलेन्सर का प्रयोग करने पर 5 दुपहिया वाहन सीज

बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा दुपहिया वाहनों में लगाये जाने वाले रैट्रो साइलेन्सर, मोडिफाइड साइलेन्सर व वाहन में लगने वाले अन्य ध्वनि प्रदूषक यन्त्रों के विरूद्ध नगर क्षेत्रान्तर्गत विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर एवं उनकी टीम द्वारा नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चैकिंग की गई तथा रैट्रो साइलेन्सर तथा मोडिफाइड साइलेन्सर का प्रयोग कर रहे वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 5 बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर उतरवाये गये तथा वाहनों को मौके पर ही सीज किया गया। उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।

error: Share this page as it is...!!!!