कोटिला गवाड़ सुरईखेत निर्माणाधीन मोटरमार्ग विवाद में, भू स्वामी ने बीच में बंद की सड़क

अल्मोड़ा/ द्वाराहाट: कोटिला, गवाड़, सुरईखेत के निर्माणाधीन मोटर मार्ग को भू स्वामी ने बंद कर दिया है ग्राम प्रधान और ग्रामीणों द्वारा बैरिकेडिंग को हटाया गया। खबर द्वाराहाट से है जहाँ द्वाराहाट के कोटिला, गवाड़, सुरईखेत के निर्माणाधीन मोटर मार्ग भू स्वामी को कराया बंद और ग्रामीणों तथा ग्राम प्रधान द्वारा बैरीकेडिंग को हटाया गया। बता दें कि कोटिला, गवाड़, सुरईखेत मोटर मार्ग करीब 3 दशकों से विवादों में रहने के चलते अब इस सड़क का निर्माण हो पाया है, और पीडब्ल्यूडी द्वारा इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है। कुछ परिवारों का कहना है कि इस रोड की सर्वे मानक के अनुसार नहीं हुआ है जहां को सर्वे हुई थी वहां को रोड नहीं ले जाई गई तथा उनकी जमीन से रोड काट दी गयी और मुआवजा भी नहीं दिया गया। वहीं ग्राम प्रधान मीनाक्षी देवी का कहना है कि जब सड़क बन रही थी तो विरोध उस समय होना चाहिए था और अभी बंद करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है, क्योंकि जब रोड बन गई है तो लोगों को उसका लाभ लेना चाहिए। आपको बता दें कि गत रविवार को एक बच्ची की अचानक तबीयत खराब हो गई जिसे रात को रोड बंद होने के कारण उसे अस्पताल नहीं ले जाया गया और सोमवार सुबह स्वास्थ्य चेकअप के लिए ले जाया गया जो कि रानीखेत चिकित्सालय में भर्ती है। ग्राम प्रधान मीनाक्षी देवी का कहना है अगर इस स्थिति में किसी का स्वास्थ्य खराब होता है और उसे कुछ हो जाता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? भूस्वामी को इस प्रकार रोड बन्द नहीं करनी चाहिए।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी, द्वाराहाट)