कोटेश्वर में 80 लोगों ने किया रक्तदान
नई टिहरी। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के कोटेश्वर चिकित्सालय के सौजन्य एवं आईएमए ब्लड बैंक देहरादून के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन टीएचडीसी टिहरी काम्प्लेक्स के अधिशासी निदेशक (ईडी) एलपी जोशी ने किया।
कोटेश्वर में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 80 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। जिसमें 78 पुरुष एवं 2 महिलाएं शामिल रहीं। रक्तदान शिविर के उद्घाटन पर ईडी जोशी ने कहा कि चिकित्सालय द्वारा नियमित रूप से समय-समय पर चिकित्सा विशेषज्ञों के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन करना चाहिए। ताकि जरूरतमन्दों को रक्त की सुविधा समय-समय पर मिल सके। साथ ही उन्होंने रक्तदान शिविर के आयोजन की सराहना की। इस रक्तदान शिविर के उद्घाटन के अवसर पर महा प्रबंधक प्रशासन डा. एनएन त्रिपाठी, अपर महा प्रबंधक डा. नमिता डिमरी, मुख्य चिकित्साधिकार डा. जी श्रीनिवास, अपर महाप्रबंधक विकास चौहान, अपर महा प्रबंधक बीएस पुंडीर, असिस्टेंट कमांडेंट सीआईएसएफ पारस राणा आदि मौजूद रहे।