कोटे की खाली पड़ी सीटों पर सामान्य छात्रों को प्रवेश देने की मांग की

ऋषिकेश(आरएनएस)।  श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में प्रवेश प्रक्रिया में हो रही परेशानियों को लेकर छात्र नेताओं ने सोमवार को प्राचार्य का घेराव किया। छात्र नेताओं ने खाली पड़ी कोटे की सीटों पर सामान्य वर्ग के छात्रों को प्रवेश देने की मांग की। छात्र नेताओं ने श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में प्राचार्य का घेराव किया और ज्ञापन दिया। छात्र नेता रवि सिंह बिष्ट ने कहा कि परिसर में प्रवेश प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। लेकिन अभी तक एससी, एसटी, ओबीसी आदि कोटे में कई सीटें खाली है। ऐसे में इन सीटों पर सामान्य वर्गों के छात्रों को प्रवेश दिया जाना चाहिए ताकि कोई छात्र प्रवेश लेने से वंचित न रह सके। इंटर कॉलेजों में छात्र संख्या का अधिक दबाव होने के कारण छात्रों को टीसी प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र जमा करने के लिए 31 जुलाई तक का समय दिया जाए। जिससे छात्र-छात्राओं को प्रवेश में परेशानी न हो। छात्र नेताओं ने मांगों पर साकारात्मक कार्यवाही नहीं होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी। प्राचार्य एमएस रावत ने मामले में कुलपति से वार्ता करने का आश्वाासन दिया। मौके पर संदीप कुमार प्रजापति, आशीष रावत, अंजनी, अक्षत, पिंकी बिष्ट, सुष्मिता नौटियाल, शगुन, मुस्कान, अंजलि, साक्षी आदि उपस्थित रहे।