कोट ब्लाक की बीडीसी बैठक में उठी विद्युत, स्वास्थ्य, पेयजल से जुड़ी समस्याएं

पौड़ी। डांडा नागराजा मंदिर में कोट ब्लाक की बीडीसी बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकतर विद्युत, स्वास्थ्य, पेयजल, लोक निर्माण विभाग से जुड़ी समस्याएं उठी। बुधवार को आयोजित बैठक में ब्लाक प्रमुख कोट पूर्णिमा नेगी ने सभी अफसरो को पूरी तैयारी के साथ बैठक में आने के निर्देश दिए। कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का समय पर हल किया जाए। बैठक में विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि जिन-जिन समस्याओं पर चर्चा की गई है उनका समय से निस्तारण किया जाए। जिससे क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। कहा कि सभी अधिकारी अपने विभाग के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण भी करते रहें। कहा की कोट ब्लाक की बीडीसी बैठक इस बार डांडा नागराजा मंदिर परिसर में आयोजित की गई। अन्य ब्लाकों को भी अलग-अलग स्थानों पर बीडीसी बैठक करनी चाहिए, जिससे ब्लाक तक नहीं पहुंचने वाले जनप्रतिनिधि अपनी समस्याएं अधिकारियों के सम्मुख रख सकें। बैठक में मुख्य उद्यान अधिकारी डीके तिवारी, बीडीओ कोट दिनेश प्रसाद बडोनी, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई मुकेश दत्त बिजल्वाण, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप खंकरियाल आदि शामिल थे।


Exit mobile version