22/08/2022
कोसी नदी में डूबे युवक का दूसरे दिन भी पता नहीं

नैनीताल। कोसी नदी में भुजान के समीप डूबे भवाली एयरफोर्स स्टेशन के संविदा कर्मी संजय पांडे का दूसरे दिन भी पता नहीं चल पाया। एसडीआरएफ की टीम ने सोमवार सुबह से भुजान से लेकर बर्धो, रतौड़ा तक जगह-जगह पर नदी में उसकी खोजबीन में लगी रही। शाम पांच बजे बाद टीम ने खोजबीन अभियान रोक दिया। रविवार की दोपहर में भवाली से अपने साथियों के साथ आए राजस्थान निवासी रवि शंकर यादव और थराली ब्लॉक जिला चमोली निवासी संजय पांडे कोसी नदी में नहाते समय डूब गए थे। रविशंकर का शव घटनास्थल से तीन किमी दूर काली पहाड़ी के नीचे कोसी नदी में पत्थर के सहारे अटका मिला था। लेकिन संजय पांडे का 24 घंटे बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ के एसआई मनोज ने बताया कि पानी गंदा होने के कारण भी अभियान में दिक्कत पेश आ रही है।