जनहित से जुड़ी योजना और विचार पर दोषारोपण करना कुछ लोगों की आदत हो गई है: भगत सिंह कोश्यारी

ऋषिकेश। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि महाराष्ट्र की जनता का भरपूर प्यार मिला। महाराष्ट्र सरकार की नाराजगी के सवाल को वह टाल गए। बोले नाराजगी का मापदंड है तो थर्मामीटर से नाप कर बताओ। शनिवार को तीर्थनगरी ऋषिकेश में एक कार्यक्रम में पहुंचे महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जनहित से जुड़ी योजना और विचार पर दोषारोपण करना कुछ लोगों की आदत हो गई है। पिछले दिनों संसद में गुलाम नबी आजाद की विदाई के दौरान प्रधानमंत्री उनके सद्गुणों की तारीफ करते हुए भावुक हो गए, इस पर प्रधानमंत्री के आंसू निकल आए। उस पर भी ऐसे ही लोगों ने टीका टिप्पणी की। हम अच्छे संस्कारों के लोग हैं। सबका साथ, सबका विकास और मिलजुलकर चलने की भावना रखते हैं। इसी भावना से देश को आगे बढ़ाना है। राज्यपाल कोश्यारी ने कहा कि श्रीराम मंदिर के निर्माण को मिल रहे अप्रत्याशित अंशदान पर आश्चर्य हो रहा है। नसीहत दी कि एमपी, एमएलए बनना बेहद कठिन है, जो बन गए वे मिलजुलकर कार्य करें। एमपी, एमएलए हमेशा नहीं रहते। उन्होंने संगठित होकर समाजहित में कार्य करने का आह्वान किया। मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मेयर अनिता ममगाईं, वरिष्ठ नेता देवेंद्र दत्त सकलानी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, मंडलाध्यक्ष दिनेश सती, पूर्व दर्जाधारी संदीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version