
विकासनगर। पछुवादून में सुबह से लेकर दोपहर तक कोहरे छाने और शीतलहर चलने से कड़ाके की ठंड पड़ गयी है। सुबह-शाम की ठंड से लोग बेहाल हैं। मंगलवार को सुबह से लेकर करीब साढ़े 11 बजे तक पूरा पछुवादून कोहरे और शीतलहर की चपेट में रहा। ठंड के मारे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा। मंगलवार रात खुलते ही पूरे पछुवादून में घना कोहरा छा गया। अन्य दिनों साढ़े नौ बजे तक कोहरा छंट जाने से लोग राहत महसूस कर रहे थे, लेकिन मंगलवार को ग्यारह बजे तक पूरी तरह कोहरा छाया रहा। धूप भी बादलों के पीछे छुपी रही। पूरा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में रहा। जिससे हाईवे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के गली-मोहल्लों में यातायात पूरी तरह से प्रभावित रहा। कोहरे के कारण वाहन सड़कों पर रेंगते रहे। ठंड के मारे लोग दोपहर बारह बजे तक घरों से निकल नहीं पाये। यहां तक कि क्षेत्र के मुख्य बाजार विकासनगर, डाकपत्थर, हरबर्टपुर, सहसपुर, सेलाकुई आदि से लेकर ग्रामीण कस्बों में लोगों के घरों से बाहर न निकलने के कारण सन्नाटा पसरा रहा। बारह बजे बाद कोहरा छंटना शुरू हुआ। जिसके बाद धूप खिलने पर लोग घरों से बाहर निकल पाये। लोग दोपहर में बाजार से जरूरी वस्तुओं की खरीदारी के बाद तुरंत घरों को निकल गये। सूर्यास्त के बाद फिर से शीतलहर चलने से कड़ाके की ठंड के मारे लोग बेहाल रहे। लोगों ने घरों के अंदर रजाई में दुबककर हीटर व अंगीठी के सहारे ठंड से बचाव किया। पछुवादून क्षेत्र में मंगलवार की सुबह को तापमान गिरकर नौ से दस डिग्री तक रहा। दिनभर क्षेत्र का अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री तक रहा।
