31/01/2021
केमू बस कंडक्टर ने ईमानदारी का परिचय दिया
बागेश्वर। केमू बस के एक कंडक्टर ने 1600 रुपये की धनराशि थाने में जमा कर ईमानदारी का परिचय दिया है। थाने में पहुंचकर कंडक्टर खातीगांव निवासी गोविंद सिंह पुत्र पूरन सिंह ने बताया कि शनिवार को वह हल्द्वानी से बस संख्या यूके-04- पीए-0143 में बागेश्वर आए। बागेश्वर पहुंचने पर बस के सभी यात्री उतर गए। सफाई करते समय बस में उसे यह राशि मिली है। पुलिस से इस राशि को वह उस व्यक्ति तक पहुंचाने की अपील की, जिसकी वह राशि गिरी थी। कोतवाल डीआ वर्मा ने बताया कि जिस किसी की भी यह गिरी है वह पहचान बताकर ले जा सकता है। इसके लिए मोबाइल नंबर 94111112912 व फोन नंबर 05963- 220017 से संपर्क कर सकता है।