कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा ने नगरपालिका अध्यक्ष का किया धन्यवाद अदा

अल्मोड़ा। कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा द्वारा ढुंगाधारा मोहल्ले में लगातार सफाई का कार्यक्रम चलाया जा रहा है एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है । विगत दिवस समिति द्वारा लगातार सफाई का कार्यक्रम चलाया गया एवं सफाई कार्य में निकले हुए कूड़े को अलग-अलग स्थान पर इकट्ठा किया गया, समिति द्वारा इकट्ठा किए गए कूड़े को नगरपालिका अल्मोड़ा द्वारा अपने विभागीय वाहन से आज 14 सितंबर को निस्तारण किया गया जिस हेतु समिति नगर पालिका के कर्मचारियों एवं माननीय अध्यक्ष महोदय नगर पालिका एवं सभासद बालेश्वर वार्ड का धन्यवाद अदा करती है एवं आशा करती है कि भविष्य में भी इसी प्रकार नगरपालिका का सहयोग समिति को प्राप्त होता रहेगा। समिति के मुख्य संरक्षक कमल कुमार बिष्ट एवं समिति के कोषाध्यक्ष भुवन चंद्र त्रिपाठी द्वारा संयुक्त रुप से अवगत कराया गया कि समिति द्वारा लगातार स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया जाएगा एवं सभी नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश भी दिया जाएगा।

नगरपालिका का वाहन कूड़ा इकट्ठा करते हुए