कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा द्वारा की गयी बालेश्वर शिव मंदिर की सफाई

कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा द्वारा आज दिनांक 4 अप्रैल 2021 को बालेश्वर शिव मंदिर की सफाई एवं मंदिर परिसर में धुलाई कर पूरे मंदिर को साफ किया गया एवं मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं भक्तों से भी निवेदन किया गया कि पूजा के समय साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें। मंदिर मंदिर के आसपास कूड़े का निस्तारण किया गया एवं नालियों में पड़ी प्लास्टिक कूड़ा आदि की भी निकासी की गई। इस अवसर पर समिति की महासचिव वंदना भंडारी द्वारा अवगत कराया गया कि स्वच्छता कार्यक्रम लगातार किया जा रहा है एवं भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा अध्यक्ष मंजू बिष्ट द्वारा स्थानीय जनता का भी उपरोक्त कार्यक्रम में जुड़ने का आह्वान किया गया। आज के उपरोक्त स्वच्छता कार्यक्रम में समिति के मुख्य संरक्षक कमल बिष्ट नीमा नगरकोटी भुवन चंद्र त्रिपाठी वंदना भंडारी रंजना भंडारी भावना त्रिपाठी अनीता नेगी आदि लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। अंत में कार्यक्रम के समापन पर मुख्य संरक्षक कमल बिष्ट द्वारा सभी पदाधिकारियों तथा सदस्यों का धन्यवाद किया गया एवं अवगत कराया कि समिति द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम के अतिरिक्त वृक्षारोपण नशा उन्मूलन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा कई अन्य कई क्षेत्रों में भी कार्य किया जा रहा है एवं भविष्य में रोजगार परक कार्यक्रम भी करने का निर्णय लिया गया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version