कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति के सयोंजक ने जन्मदिन के अवसर पर निराश्रित लोगो को किये फल वितरण

अल्मोड़ा। 27/10/20

कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति की संयोजक ज्योति सतवाल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर आज दिनांक 27 अक्टूबर 2020 को दूंगाधारा क्षेत्र में निवास कर रहे निराश्रित एवं असहाय लोगों के बीच जाकर उन्हें मिष्ठान, फल एवं कपड़े वितरित किए। कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा ज्योति को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई एवं ज्योति के इस कदम की अत्यंत सराहना की गई एवं आशा की गई कि ज्योति अपने जीवन में अपने निर्धारित लक्ष्य की ओर बढ़ते रहें तथा निरंतर उन्नति करें। समिति आशा करती है कि समाज में प्रत्येक नागरिक इसी प्रकार अपना जन्मदिन मनाए जिससे हमारे जन्मदिन का उद्देश्य सफल हो तथा समाज में नागरिक एक दूसरे के काम आ सके और एक सकारात्मक वातावरण तैयार हो। इस अवसर पर समिति के मुख्य संरक्षक कमल कुमार बिष्ट, अध्यक्ष मंजू बिष्ट, सचिव वंदना सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version