आज लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति का “योग शिविर”
अल्मोड़ा। कल्पना प्रति जन महिला जागृति समिति का योग शिविर आज लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा, आज प्रातः 5:30 बजे से 7:00 बजे तक शिविर में योगाभ्यास कार्यक्रम किया गया जिसकी मुख्य संयोजक ज्योति सतवाल रही। समिति की महासचिव वंदना भंडारी द्वारा अनेक प्रकार के आसन के प्रयोग बताए गए एवं समिति अध्यक्ष मंजू बिष्ट द्वारा भी अनेक योगासन किए गए तथा सभी को इनका अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक कमल कुमार बिष्ट द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 21 जून 2021 को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर में भी योग कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें अधिक से अधिक संख्या में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए योग शिविर में आए तथा इसका लाभ उठाएं।उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से ही व्यक्ति का सर्वांगीण विकास हो सकता है इसलिए सभी लोग इस कार्यक्रम में जुड़े तथा योग के माध्यम से अपने स्वास्थ्य का लाभ कराएं। आज के शिविर में ज्योति सतवाल, वंदना भंडारी, मंजू बिष्ट, कमल बिष्ट, दीपक कांत पांडे, अवनी बिष्ट, प्रतीक बिष्ट, गीता मेहरा, राधा राजपूत, रेखा भट्ट तथा अनेक लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया