गाँधी जयंती पर कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति करेगी सफाई कार्यक्रम

अल्मोड़ा। कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति द्वारा दिनांक 27 सितंबर 2020 को एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 2 अक्टूबर 2020 को गांधी जयंती के पावन पर्व के अवसर पर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया जाएगा इस दिन बालेश्वर वार्ड में शिव मंदिर से ओम अपार्टमेंट तक सफाई का कार्य किया जाएगा तत्पश्चात गांधीजी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए माल्यार्पण कार्यक्रम किया जाएगा। उक्त बैठक में समिति पदाधिकारियों तथा उपस्थित सदस्यों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि आगामी भविष्य में नशा उन्मूलन के खिलाफ राहत कार्य करने की आवश्यकता है क्योंकि आज हमारे युवा पीढ़ी में नशाखोरी का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। हमारे वेद पुराण, गीता, महाभारत जैसे संदेश देने वाले हमारी संस्कृति को आज हम भूलते जा रहे हैं तथा हमारी युवा पीढ़ी नशाखोरी की गिरफ्त में जा रही है जो की बहुत ही दुखद एवं आश्चर्यजनक भी है। इसी को दूर करने के लिए समिति द्वारा प्रयास किया जा रहा है एवं युवाओं में नशाखोरी को रोकने के लिए कोरोनाकाल के पश्चात वृहद कार्यक्रम चलाए जाएंगे। समिति द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम में मानस पब्लिक स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं भी सहयोग कर रही है। आज बैठक में समिति के संरक्षक कमल कुमार बिष्ट, अध्यक्ष मंजू बिष्ट, उपाध्यक्ष नीमा नगरकोटी, महासचिव वंदना सिंह, कोषाध्यक्ष भुवन त्रिपाठी, सयोंजक ज्योति सतवाल, एवं दीपक कांत पांडे, रमेश तिवारी, भावना त्रिपाठी, भगवती तिवारी उपस्थित रहे।


Exit mobile version