14/04/2021
किटी संचालिका ने 25 महिलाओं से की ठगी

देहरादून। किटी के नाम पर महिलाओं से ठगी करने के मामले में नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने किटी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एमडीडीए कॉलोनी, केदारपुरम निवासी प्रीत सकलानी ने बताया कि पूनम रानी उर्फ रिंपी मच्छी बाजार में किटी कमेटी चलाती है। महिला प्रतिमाह एक हजार रुपये जमा करवाती थी। पूनम रानी ने पीडि़त प्रीत सकलानी सहित 25 अन्य महिलाओं को भी किटी का सदस्य बनाया। किटी की समयविधि पूरी होने के बाद आरोपित महिला पैसे लौटाने से मुकर गई। बाद में उसने सभी महिलाओं को एक-एक कड़ा दे दिया, जोकि नकली निकला। इंस्पेक्टर राकेश गुसांई ने बताया कि पूनम रानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।