11/11/2021
किट्टी ठगी में केस दर्ज

देहरादून। किट्टी का अवैध धंधा कर रकम ठगी के आरोपियों में दून में केके भल्ला निवासी भगवान मार्केट, कचहरी रोड का भी जुड़ गया। उनके खिलाफ शहर कोतवाली में 16.52 लाख रुपये किट्टी ठगी को लेकर 72 वर्षीय बुजर्ग ने केस दर्ज कराया है।
किट्टी धोखाधड़ी को बुजुर्ग देवेंद्र सिंह गुलाटी निवासी रेसकोर्स ने डीआईजी गढ़वाल कार्यालय में तहरीर दी। कहा कि उन्होंने केके भल्ला के यहां किट्टी जमा करनी शुरू की। आरोप है उनके किट्टी के 16.58 लाख रुपये बकाया है। जिन्हें आरोपी काफी समय से वापस नहीं लौटा रहा है। आरोप है कि रकम का कबूलनामा भी आरोपी ने पीड़ित को दिया है। इंस्पेक्टर कोतवाली रितेश साह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी केके भल्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।