किटी संचालक ने कई महिलाओं से करीब साढ़े सात लाख की धोखाधड़ी की
देहरादून। डालनवाला क्षेत्र में किटी संचालक ने कई महिलाओं से करीब साढ़े सात लाख की धोखाधड़ी कर दी। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने किटी संचालक दो महिलाओं समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, सुलोचना देवी निवासी व्योमप्रस्थ ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में उनका दीपनगर निवासी सबीना नाम की महिला से परिचय हुआ। सबीना ने उन्हें बताया कि उनके कुछ परिचित किटी कमेटी का काम करते हैं। कहा कि दूल्हा बाजार के नाम से उनके परिचित सौरभ, गौरव, पूनम गुलाटी उसका पति किटी कमेटी चलाते हैं।
अपहरण के 12 घंटे के अंदर 12 वर्षीय बच्ची बरामद, 5 लाख रुपये मांगी गई थी फिरौती
विश्वास में आकर उन्होंने भी किटी में निवेश करने की बात कही और अपने साथ अन्य महिलाओं को भी ले गई। जिस पर सुलोचना देवी ने अपने व अपने परिचितों के 48 हजार 500 रुपये, गीता नेगी ने अपने परिचितों के साथ 40 हजार रुपये, सावित्री शर्मा ने अपने परिचितों के तीन लाख 24 हजार रुपये, यशोदा देवी ने अपने परिचितों संग 63 हजार 500 रुपये व बीना वर्मा ने परिचितों के साथ मिलकर तीन लाख 10 हजार रुपये किटी में लगाए। लेकिन, जब किटी की समय सीमा पूरी हो गई तो संचालकों ने रकम वापस नहीं दी। कई बार संचालकों से रकम मांगने के बावजूद उन्हें टाला जा रहा है। ऐसे में उन्होंने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। डालनवाला कोतवाली पुलिस ने सबीना, सौरभ, गौरव, पूनम और पूनम के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।