किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म में दो युवकों पर मुकदमा
रुडकी। लक्सर कोतवाली के एक गांव में दो युवक घर में सो रही किशोरी का अपहरण कर खेतों में ले गए। इसके बाद दोनों ने किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म किया और उसे वहीं बेहोश छोडक़र भाग गए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर लिया है। लक्सर कोतवाली के एक गांव के मजदूर परिवार की 15 वर्षीय किशोरी बुधवार रात अपने घर के आंगन में सोई हुई थी। आरोप है कि रात के समय दो युवक चुपचाप किसी तरह से घर के भीतर घुस आए और किशोरी का मुंह दबाकर उसे अपने साथ आबादी से कुछ दूरी पर स्थित खेतों में ले गए। वहां उन्होंने किशोरी के हाथ, पांव बांध दिए और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान किशोरी बेहोश हो गई तो युवक उसे बेहोशी की हालत मे वहीं बंधा हुआ छोडक़र फरार हो गए। सुबह परिजन उठे तो उन्हें किशोरी घर पर नहीं मिली। इस पर उन्होंने पहले गांव में और फिर खेतों में उसकी तलाश शुरू की। काफी देर के बाद किशोरी खेत में बंधी हुई मिली। परिजन उसे लेकर घर पहुंचे और किसी तरह होश में ले आए। होश में आने पर किशोरी ने परिजनों को पूरी बात बताई। इसके बाद परिजन उसे लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी शाहरुख पुत्र जमशेद व उस्मान पुत्र जाकिर के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसआई नितेश कुमार ने बताया कि किशोरी का मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है। इसके बाद पॉक्सो कोर्ट में पेश करके उसके बयान दर्ज कराए जाएंगे।