किशोरी से दुष्कर्म में मुख्य आरोपी प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार

हरिद्वार(आरएनएस)। पुलिस ने सोमवार को रुड़की की किशोरी के साथ दुष्कर्म की वीडियो वायरल करने के मामले में मुख्य आरोपी प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने खुलासा किया कि किसोशी के सगे मामा ने अपनी छोटी बहन के साथ प्रॉपर्टी डीलर के अवैध संबंधों से चिढ़कर उसे फंसाने के लिए भांजी को उसे सौंप दिया। बाद में दुष्कर्म का वीडियो बनाकर वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिला पुलिस मुख्यालय सभागार में सोमवार को एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने इस मामले का खुलासा किया। बताया कि दो मई को रुड़की के गंगनहर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी  12 साल की बेटी से  दुष्कर्म की वीडियो वायरल होने की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि उसका सगा साला बेटी को अक्सर अपने  घर ले जाता था। इसी दौरान बेटी के साथ घटना घटित हुई है।


Exit mobile version