षडयंत्र के तहत काटा गया मेरा टिकट, हुआ छलावा : डोभाल

रुद्रप्रयाग। आम आदमी पार्टी के नेता किशोरी नंदन डोभाल ने कहा कि उनका टिकट एक षडयंत्र के तहत काटा गया है। पहले उनके नाम पर रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट से टिकट फाइनल किया गया और बाद में उसकी जगह अन्य को टिकट देना उनके साथ छलावा है। प्रेस को दिए बयान में आप नेता किशोरी नंदन डोभाल ने कहा कि उनकी पार्टी प्रत्याशी से कोई नाराजगी नहीं है जबकि वह पार्टी के प्रचार के लिए पार्टी प्रत्याशी के साथ हैं। कहा कि पहले टिकट के लिए नाम तय कर सार्वजनिक करना और इसके बाद टिकट काटना गलत है। उन्होंने पार्टी हाईकमान से इस प्रकरण की जांच की मांग की है। कहा कि इससे उनकी भावना को ठेस पहुंची है। कहा कि ऐसी घटनाएं किसी भी कार्यकर्ता के साथ नहीं होनी चाहिए।