किशोरी की आत्महत्या के मामले में जताई हत्या की आशंका

विकासनगर। घर से लापता किशोरी का शव शक्ति नहर में मिलने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस ने मामले को आत्महत्या करार देकर एक किशोर के खिलाफ आात्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन परिजनों ने इस मामले में भारत संवैधानिक संरक्षण अधिकार मांच के राष्ट्रीय संयोजक के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचकर हत्या की आशंका व्यक्त की है। भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के राष्ट्रीय संयोजक के नेतृत्व में परिजनों ने कोतवाली विकासनगर पहुंचकर एक ज्ञापन दिया। जिसमे परिजनों ने बताया कि 28 जून को जब किशोरी घर से निकली थी। तब मध्यरात्रि दो बजे उसके मोबाइल पर एक अन्य युवक का संदेश मिला। जिसमें युवक ने मैसेज लिखा था। कहा कि किशोरी को लोगों ने आम के बाग की तरफ जाते देखा था। जबकि शक्ति नहर इसके विपरीत दिशा में है। किशोरी के शरीर पर चोटों के भी निशान थे। ऐसे में परिजनों ने किशोरी की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। मंच के राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है तो वे कोतवाली में पीडि़त परिवार के साथ अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। इस दौरान अनिल कुमार, सुनील, प्यारेलाल, राजू, अमीर, गंभीर चौहान, जगत, प्रेमचौहान, रणवीर, किशनसिंह, दीपा, सुनील कुमार, नीवन, रवि, राजेश, रमेश, राजपाल, रोहित, प्रदीप आदि मौजूद रहे। वहीं इस मामले में कोतवाल प्रदीप बिष्ट का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। सीसीटीवी फुटेज में भी किशोरी को जाते हुए देखा गया है। दो बाहर पहले भी किशोरी आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थी। कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!