किशोरी के अपहरण में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्रामीण ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया। ग्रामीण ने आशंका व्यक्त की है कि अपहरणकर्ता उसकी नाबालिग बेटी के साथ कुछ अनहोनी न कर दे। मामले में सहसपुर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार सुबह को घर से अचानक उनकी सोलह वर्षीय बेटी घर से निकली, जिसके बाद वह वापस नहीं आयी है। ग्रामीण ने पुलिस को बताया कि रिश्तेदारी, नातेदारी और परिचितों के घर बेटी की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। आशंका जताई कि नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया। ग्रामीण ने बेटी के साथ अनहोनी होने की आशंका व्यक्त करते हुए इस मामले में शीघ्र कार्रवाई कर बेटी का पता लगाने की मांग की है। थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि किशोरी की तलाश की जा रही है। कुछ सुराग हाथ लगे हैं जिन पर पुलिस कार्य कर रही है। कहा कि जल्द किशोरी को बरामद कर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।