किशोर ने कांवड़ियों का स्वागत किया
नई टिहरी। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने अपनी विधानसभा के प्रवेश द्वार नागणी में देश के विभिन्न स्थानों से आये कावड़ियों का स्वागत किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि जितने भी सनातन धर्म में मां गंगा व हिमालय में विश्वास रखने वाले लोग हैं। आज उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती हिमालय के प्रबंधन की है। हिमालय और गंगा भारत को पुनः सोने की चिड़िया बना सकता है। उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट के अनुसार वैज्ञानिकों ने कहा है यदि हिमालय का प्रबंधन सही तरीके से नहीं हुआ तो भविष्य में हिमालय में एक बूंद बर्फ नहीं रहेगी । कहा कि आने वाली पीढ़ी भी हर वर्ष गौमुख में जल ला पाये, इसके लिये हिमालय को सुरक्षित रखना हम सबका कर्तव्य बनता है। कांवड़ियों ने विधायक के स्वागत करने पर उनका आभार जताया और कहा कि शिवभक्त देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना भगवान शिव से करेंगे। इस मौके पर नरेश आनंद, सुशील बहुगुणा, विनोद सुयाल, नरेंद्र पंवार, ललित सुयाल, अनुज डबराल आदि मौजूद रहे।