किसान-सरकार वार्ता में कानून वापसी की मांग पर अडिग किसान
नई दिल्ली (आरएनएस)। सरकार-किसान के बीच कृषि कानूनों को लेकर 10वें दौर की वार्ता राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में जारी है। इस वार्ता में किसानों ने एनआईए का मुद्दा उठाया। जिस पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को आश्वासन दिया कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति के साथ गलत नहीं होगा। सरकार की तरफ से बातचीत के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बैठक में हिस्सा लिया।
वार्ता शुरू होने के बाद किसान संगठनों ने सरकार से एक बार फिर से अनुरोध किया कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए और न्यूनतम किसान समर्थन (एमएसपी) कानून बनना चाहिए। दरअसल, किसान अभी भी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं और सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि कानून को हम वापस नहीं लेंगे। हालांकि, किसानों की समस्या का समाधान करने के लिए सरकार कानूनों में संशोधन करने के लिए तैयार है। वार्ता से पहले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हम बैठक भी करेंगे और आंदोलन भी। किसान यहां से वापस नहीं जाएगा जब तक एमएसपी पर कानून, तीनों कानूनों की वापसी और स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू नहीं किया जाता है। खबर लिखे जाने तक वार्ता जारी थी।