किसान हाट में सब्जी के दामों पर काश्तकारों में तकरार

चम्पावत। लोहाघाट के किसान हाट में सब्जी के दामों को लेकर काश्तकारों में तकरार हो गई। एक हाट में दो दामों से ग्राहक भी सब्जी खरीदने से इनकार कर रहे हैं। जिस कारण किसान हाट फेल होती नजर आ रही है। रामलीला मैदान में रविवार को आयोजित किसान हाट में सुबह से ही सब्जियों के दाम को लेकर तकरार हो गई। एक दो किसानों ने रेट लिस्ट पर अपने हिसाब से दाम चस्पा कर दिए। कोई सब्जियां कम दाम में दे रहा तो कोई 10 रुपये अधिक वसूल रहा। इसी बात को लेकर किसानों में दाम को लेकर तनातनी हो गई। ग्राहक दीपक जोशी, महेश चंद्र, श्याम सिंह ने कहा कि रेट लिस्ट में चस्पा दाम सिर्फ दिखाने के लिए हैं। जबकि सब्जी व अन्य उत्पाद बढ़ते दामों में बेचे जा रहे हैं। एडीओ उद्यान आशीष रंजन खर्कवाल ने बताया कि किसानों को एक दाम में सब्जी बेचने के लिए कहा गया है। बताया कि आने वाले रविवार को बैठक के बाद उत्पादों के दाम तय किए जाएंगे। जिला उद्यान अधिकारी टीएन पांडेय ने बताया कि तय दाम से अधिक वसूलने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इधर, चम्पावत के रोडवेज स्टेशन में भी किसान हाट में सुनसानी छाई रही।