किसान दिवस पर 20 प्रगतिशील महिला किसानों का सम्मान

देहरादून(आरएनएस)।  पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय किसान दिवस में 20 प्रगतिशील महिला किसानों को सम्मानित किया गया। शनिवार को कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री सिंह को श्रद्धाजंलि दी गई। और उनके आदर्शों पर चलने का आह़वान किया गया। इस मौके पर जोशी ने कहा कि सरकार किसानों के हित और तरक्की के लिए सदैव संकल्पित है। कृषि मंत्री जोशी ने कहा कि देश की वर्तमान सरकार सीमा की सुरक्षा करने वाले जवान की चिंता भी करती है और खेतों में खूनपसीना एक कर अन्न पैदा करने वाले किसानों की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता में किसान सबसे ऊपर हैं। किसानों की सुविधा के लिए हर चौथे महीने दो हजार रुपये रुपये की सम्मान निधि देने की योजना भी पीएम मोदी ने ही शुरू की। जोशी कार्यक्रम स्थल में मौजूद किसानों से हाथ उठवाकर पूछा कि कितने लोगों को सम्मान निधि मिल रही है। अधिकांश लोगों ने हाथ उठाकर समर्थन किया।
रेशम फेडरेशन के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने पूर्व पीएम के जीवन और उनके आदर्शों पर विस्तार से जानकारी दी। कृषि सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी ने भी विचार रखे। किसान गिरीश उनियाल और अमर बहादुर शाही ने कहा कि यदि मेहनत से काम किया जाए तो सफलता मिलनी तय है। इस मौके पर डीजी-कृषि एवं उद्यान रणवीर सिंह, अपर निदेशक डॉ. आरके सिंह, संयुक्त निदेशक डॉ. रतन कुमार, सुरेश राम, नरेंद्र शाही आदि भी मौजूद रहे।

किसानों ने भारी बहुमत से जिताया भाजपा प्रत्याशियों को
जोशी ने कहा कि पूर्व में किसान आंदोलन के दौरार दुष्प्रचार किया जा रहा था कि किसान भाजपा से नाराज हैं। उस दौरान यूपी में चुनाव को लेकर कुछ चिंता भी थी। लेकिन हर किसान बहुल सीट पर भाजपा के प्रत्याशी भारी मतों के अंतर से जीते। किसान जानते है कि जब से मोदी जी ने देश की सत्ता संभाली है तब से ही उनके हितों की बात की जा रही हैं। वर्ना इससे पहले केवल शोषण ही होता था।

इनका हुआ सम्मान:
पूनम शर्मा, दर्शनी देवी, फेंतू देवी, सुआ देवी, अनिता राणा, अंजलि बिष्ट, रोशनी रावत, कलावती चौहान, मंजू थपलियाल, ममता कोठियाल, मीना, दिगंबरी देवी, बाला ठाकुर, कौश्लया देवी, चंद्रिका सती, सरिता रावत, पुष्पा, बबली कोठारी, संगीता।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version