किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 63 मकान मालिकों का चालान

विकासनगर। थाना पुलिस सेलाकुई ने रविवार को किरायेदारों और बाहरी लोगों के सत्यापन को लेकर सघन सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 63 मकान मालिकों का चालान काटकर छह लाख तीस हजार रुपये का जुर्माना काटा है। जबकि चार सौ पचास लोगों का सत्यापन किया है। मकान मालिकों व किरायेदारों को शीघ्र सत्यापन करवाने की हिदायत देते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस ने चार टीमें रविवार को सत्यापन के लिए गठित की। चारों टीमों ने सेलाकुई बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों जमनपुर, थापा मार्ग, शिवनगर बस्ती, प्रगति विहार आदि क्षेत्रों में सत्यापन के लिए सघन अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों ने घर-घर जाकर अभियान चलाया। इस दौरान किरायेदारों और मकान मालिकों में पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। पुलिस ने एक के बाद एक लगातार 63 मकान मालिकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करते हुए उनके दस दस हजार रुपये के चालान काटे। साथ ही हिदायत दी कि बाहरी प्रदेशों से आने वाले किरायेदारों का समय रहते अब भी सत्यापन करवायें। नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। इसके अलावा पुलिस ने चार सौ पचास किरायेदारों का भी सत्यापन किया। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह रावत ने कहा कि ऐसे लोगों पर भी सख्ती से नजर रखी जा रही है जिन्होने अपने प्रदेशों में अपराध कर छुपने के लिए यहां आकर जगह जगह अपने मकान बनाकर रह रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई की जायेगी।


Exit mobile version