किराने की दो दुकानों से हजारों की नकदी चोरी

रुद्रपुर। बीती रात अज्ञात चोरों ने नगर के मुख्य चौराहे के पास किराने की दो दुकानों पर हजारों की नकदी चोरी की। दुकान स्वामियों की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इधर चोरी के खुलासे के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। दुकानस्वामी नत्थूराम ओमप्रकाश, गणपति किराना स्टोर में चोरों ने छत पर चढक़र दरवाजे के कुंडा तोड़ दिया। गल्ले गल्ले से नगदी चोर लिया। दुकान स्वामियों ने रोज की तरह दुकान खोली तो दुकान के अंदर सामान बिखरा हुआ देखा। एसआई जावेद मलिक पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस खुलासे के लिए दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।

error: Share this page as it is...!!!!