किराना की दुकान से उड़ाए तेल के टिन और चावल के कट्टे



हरिद्वार(आरएनएस)। ज्वालापुर क्षेत्र में एक किराना की दुकान से तेल के टीन और चावल के कट्टे चोरी कर लिए गए। सीसीटीवी कैमरे में एक कार में सवार आरोपी सामान ले जाते हुए कैद हुए हैं। शिकायत मिलने पर पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के गांव सराय निवासी शौकिन की ट्रांसपोर्ट नगर के सामने शाहबान जनरल स्टोर के नाम से दुकान है। पुलिस को दी गई शिकायत में दुकानदार ने बताया कि आठ नवंबर की देर रात उनकी दुकान के बाहर आकर एक कार ठहर गई। कार में सवार लोगों ने शटर के ताले चटका दिए, उसके बाद दुकान के अंदर से 37 तेल के टिन और आठ चावल के कट्टे अपनी कार में भरकर फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है, जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!