किच्छा में ढाई किलो अफीम के साथ दो बाइक सवार गिरफ्तार

रुद्रपुर(आरएनएस)। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मंगलवार शाम दरऊ रोड पर चेकिंग के दौरान ढाई किलो अफीम के साथ दो बाइक सवारों को गिरफ्तार किया। आरोपी मीरगंज बरेली से अफीम लाकर रुद्रपुर और बाजपुर में बेचने आ रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मंगलवार शाम एएनटीएफ की टीम स्थानीय पुलिस के साथ दरऊ क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान यूपी ब्रिक उद्योग के निकट दरऊ की ओर से बाइक पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस के रोकने पर चालक ने बाइक वापस मोड़ने का प्रयास किया। इस कारण बाइक सवार दोनों व्यक्ति नीचे गिर गए। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 2.513 ग्राम अफीम बरामद हुई। बाइक चालक ने अपना नाम हेमंत कुमार पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम चकदहा शाही बरेली और पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम भानु प्रताप पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम खानपुर भोजीपुरा बरेली बताया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अफीम मीरगंज निवासी ननुआ से लेकर आए हैं। इसे बेचने के लिए वह रुद्रपुर और बाजपुर क्षेत्र में जा रहे थे। पुलिस टीम में प्रशिक्षु आईपीएस प्रभारी कोतवाल निशा यादव, निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश शर्मा, उप निरीक्षण हेमचंद्र तिवारी, एएनटीएफ कुमांऊ रेंज के उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशी, हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह, कांस्टेबल मोहित जोशी और उमेश सिंह शामिल रहे।