किच्छा हाईवे पर सड़क किनारे मिला रम्पुरा के हलवाई का शव

रुद्रपुर(आरएनएस)। किच्छा हाईवे पर सड़क किनारे गुरुवार देर रात पुलिस को संदिग्ध परिस्थितियों में रम्पुरा निवासी एक हलवाई का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रम्पुरा वार्ड नंबर 24 निवासी 40 वर्षीय लेखराज पुत्र रामदास शादी समारोह में हलवाई का कार्य करते थे। लेखराज की बेटी चांदनी ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 10 बजे उनके पिता काम पर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। करीब रात साढ़े दस बजे उनको पुलिस ने सूचना दी कि उनके पिता किच्छा हाईवे पर एक निजी अस्पातल के पास बेहोश पड़े हैं। उनको जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेखराज की तीन बेटियां और दो बेटे हैं। शुक्रवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उन्होंने लेखराज के परिजनों के साथ शोक संवेदना व्यक्त की। बगवाड़ा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।