खुराना को दूसरी बार मिली संघ की सरदारी

सोलन(बीबीएन)।  प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक संगठन बीबीएनआइए के वार्षिक आम बैठक में संजय खुराना को दोबारा प्रधान पद की कमान सौंपी गई। वर्चुअल के माध्यम से हुए वार्षिक आम सभा में उनको यह जिम्मेवारी हाउस ने सर्वसम्मति से सौंपी।जबकि टीवीएस के वाईएस गुलेरिया को महासचिव, राजीव अग्रवाल व हरीश अग्रवाल को संरक्षक बनाया गया।
जबकि शैलेश अग्रवाल इमिडीएट पूर्व अध्यक्ष, राजिन्दर गुलेरिया सलाहकार, अनुराग पूरी, दिनेश जैन व संदीप वर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आरजी अग्रवाल, सतीश सिंघल व अजय चौधरी  व अक्षिता गुप्ता को उपाध्यक्ष, रिद्धि ग्रुप आफ इंडस्ट्रीज के मुकेश जैन को संगठन सचिव, मनोज शर्मा को वित्त सचिव, एसके ठाकुर व अशोक राणा को संयुक्त सचिव बनाया गया।

Exit mobile version