खूंट गाँव में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम

अल्मोड़ा। गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान कोसी-कटारमल अल्मोड़ा के जैव विविधता संरक्षण एवं प्रबंधन केन्द्र द्वारा सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रमों के अंतर्गत ग्राम खूंट में जैव विविधता संरक्षण एवं प्रबंधन केन्द्र प्रमुख डॉ आई डी भट्ट के दिशानिर्देशन औषधीय पौधों की खेती एवं संरक्षण से ग्रामीणों की आजीविका वृद्धि पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला नाबार्ड वित्त पोषित परियोजना के अंतर्गत आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ सतीश आर्या द्वारा औषधीय पौधों की खेती एवं संरक्षण से ग्रामीणो की आजीविका वृद्धि विषय पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में उपस्थित संस्थान के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी डॉ सुबोध ऐरी द्वारा औषधीय पौधों के आर्थिक महत्व पर प्रकाश डाला तथा उनके द्वारा विभिन्न औषधीय प्रजातियों जैसे रोजमैरी, तिमुर, तेजपात सम्यों तथा वन हल्दी आदि की खेती एवं विक्रय द्वारा आजीविका वृद्धि के तकनीकी के विषय पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम में डॉ हरिप्रिया, नरेन्द्र नेगी एवं पान सिंह बिष्ट, पूर्व ग्राम प्रधान चन्दन सिंह सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।