खिलाड़ियों के चयन में भेदभाव करने का आरोप

हरिद्वार(आरएनएस)। किशोरी लाल क्रिकेट एकेडमी हरिद्वार ने जिला क्रिकेट एकेडमी पर अन्य एकेडमी के खिलाड़ियों के चयन में भेदभाव करने का आरोप लगाया है। रविवार को पत्रकारों से वार्ता के दौरान किशोरी लाल एकेडमी के संस्थापक किशोरी लाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार में कभी कोई चुनाव नहीं कराए जाते। एसोसिएशन के महासचिव इंद्रमोहन बर्थवाल ने परिजनों को ही एसोसिएशन में रखा हुआ है। हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन को महासचिव अपने मनमाने ढंग से चला रहे हैं। इस कारण जिले की बीस से अधिक क्रिकेट एकेडमी से खेलने वाले बच्चों के साथ भेदभाव कर उनका भविष्य चौपट किया जा रहा है। अपनी एकेडमी के खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए दूसरी एकेडमी के खिलाड़ियों को पक्षपात कर बाहर करवा रहे हैं। ऐसा करने के लिए चयन मैचों की रिकॉर्डिंग भी नहीं करवाई जाती। कहा कि मामले की शिकायत बीसीसीआई से भी की जाएगी। वार्ता के दौरान लवली, नवीन तांगड़ी आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!