खेत पर कब्जे के प्रयास का आरोप, किसान को पीटा
हरिद्वार(आरएनएस)। क्षेत्र के गांव आन्नेकी में प्रयास पुत्र जगराम सिंह रहते हैं। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि उसके पिता जगराम सिंह ने कृषि भूमि आन्नेकी हेत्तमपुर में खरीदी थी, जो राजस्व रिकार्ड में दर्ज है। मौजूदा समय में उसने खेत में तिल की फसल बोई है और सीमेंट के करीब 200 पिलर लगाकर खेत की तारबाड़ की हुई है। आरोप है कि 17 जुलाई को गांव के ईश्वर, उसका पुत्र विकास, नीलू, अनुज, आनंद प्रजापति, दिनेश उर्फ टिंकू, अजय कश्यप ने तारबाड़ उखाड़कर ट्रैक्टरों ट्राली में भरकर ले गए। अगले दिन जब वह अपने खेत पर पहुंचा तब देखा कि सब वहां जुताई कर रहे थे। विरोध करने पर उन्होंने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। खेत पर स्वामित्व का दावा करते हुए उसके राजस्व रिकार्ड के दस्तावेज भी फाड़ दिए। आरोप है कि जातिसूचक शब्द भी कहे गए। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।