खटीमा में सिडकुल की स्थापना को जमीन तलाश रहा राजस्व विभाग

रुद्रपुर। सीएम पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र खटीमा में सिडकुल की स्थापना के लिये राजस्व विभाग दस एकड़ जमीन की तलाश कर रहा है। एसडीएम निर्मला बिष्ट ने राजस्व निरीक्षकों, उप निरीक्षकों को जगह की तलाश के निर्देश दिए हैं। इधर, सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबंधक और महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र ने भी एसडीएम बिष्ट से वार्ता कर प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण किया।
खटीमा में सिडकुल की स्थापना क्षेत्रीय विधायक और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणाओं में शामिल है। एक बार पुराने कृषि फार्म में इसे लेकर योजना भी बनाई गई थी लेकिन किसी कारणवश यह स्थापित नहीं हो पाया। धामी के मुख्यमंत्री बनने के बाद एक बार फिर खटीमा में सिडकुल की स्थापना की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं। बुधवार को सिडकुल की क्षेत्रीय प्रबंधक बीना और जिला उद्योग महाप्रबंधक सीएस बोरा ने खटीमा में सिडकुल की संभावनाओं में एसडीएम बिष्ट से वार्ता की। एसडीएम बिष्ट ने बताया कि सभी राजस्व निरीक्षकों और उप निरीक्षकों को सिडकुल के लिए जगह की तलाश के निर्देश जारी किए हैं। शीघ्र जगह चिह्नित कर सिडकुल को हस्तांतरित कर दी जाएगी। खटीमा में सिडकुल की स्थापना के बाद रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।


Exit mobile version