खटीमा में 100 कोरोना पॉजिटिव, दो संक्रमितों की मौत

रुद्रपुर। कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि 13 व 14 मई को भेजे 552 आरटीपीसीआर सैंपल में 100 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं रविवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। इसमें एक पूर्व विधायक का दामाद(43) वर्षीय युवक और दूसरा (85) वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। डॉ. सिंह ने कोरोना संक्रमित लोगों से सरकारी अस्पताल में अपनी जांच कराने और मेडिसिन किट लेकर जाने की अपील की है। उन्होंने कहा लापरवाही बरतने में ही कोरोना जानलेवा साबित हो रहा है

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version