खटीमा में निजी विद्यालय प्रबंधन का पुतला फूंका

रुद्रपुर। निजी विद्यालयों की मनमानी के खिलाफ भाजपा से जुड़े पदाधिकारियों और अभिभावकों ने तहसील परिसर में धरना दिया। अभिभावकों ने निजी विद्यालय प्रबंधकों की अर्थी निकाली और पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक विद्यालय प्रबंधक सरकारी मानकों के अनुरूप काम नहीं करते उनका आंदोलन जारी रहेगा। धरने पर बैठे भाजपाइयों ने कहा कि खटीमा में अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि सरकार की मंशा है कि गरीब से गरीब बच्चा भी अच्छी शिक्षा प्राप्त करें। इसके लिए स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें लागू करने के आदेश दिए गए हैं, लेकिन निजी विद्यालय नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। विद्यालयों में महंगी किताबें लगाई जा रही हैं। मनमानी फीस वसूली जा रही है। निजी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को वेतन नहीं दिया जा रहा उन्हें अवकाश तक नहीं देते। पुतला फूंकने वालों में भुवन जोशी, किशोर जोशी, बिमला बिष्ट, हरीश सिंह बिष्ट, दिनेश भट्ट, शांति, निशा गड़कोटी, पूजा सुतेड़ी, गीता, रेनू चंद, महेश राणा, दीपक भट्ट, नीमा जोशी, गंगा देवी, प्रेम प्रकाश जोशी, हरीश वर्मा, प्रेमा महर, कौशल्या बाफिला आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version