खटीमा में हाथियों ने एक एकड़ गन्ने की फसल रौंदी

रुद्रपुर(आरएनएस)। वन सीमा से सटे आबादी क्षेत्र में बुधवार रात गन्ने के खेत में हाथियों का झुंड घुस गया। हाथियों ने लगभग एक एकड़ गन्ने को तोड़कर तहस-नहस कर दिया। इसी रात वनखंडी मंदिर के पास भी करीब 22 से 25 हाथियों का झुंड दिखाई दिया। इससे लोगों में दहशत का माहौल है। खटीमा रेंज के चकरपुर वन सीमा से सटे गांव प्लानटेंशन में बुधवार की रात हाथी पंतफार्म में राजेंद्र पंत, कैलाश पंत, विद्या पंत व आज्ञा पंत के गन्ने के खेत में घुस आए। जहां उन्होंने रात में लगभग एक एकड़ गन्ने की फसल को तहस-नहस कर दिया। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने हाथियों को गन्ने के खेत से निकलकर जंगल की ओर जाते देखा। हाथियों के आबादी क्षेत्र में आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन सीमा से सटे ग्रामीणों ने वन विभाग से वन्य जीवों से फसलों की सुरक्षा के लिए वन सीमा में सोलर फेंसिंग तार लगाने की मांग की है।