खाते में लगाए चेक की नगद निकल गई धनराशि

देहरादून(आरएनएस)।  एसबीआई कारगी ग्रांट शाखा के खाते में भुगतान के लिए ड्राप बाक्स में डाले गए चेक से नगद धनराशि निकल गई। पीड़ित का आरोप है बैंक कर्मचारियों की गड़बड़ी से ऐसा हुआ। मामले में पटेलनगर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि सुनील दत्त अंथवाल निवासी मोनाल एंक्लेव, बंजारावाला ने तहरीर दी। बताया कि उन्हें राजेंद्र सिंह राणा ने 6.50 लाख रुपए का एक चेक दिया। इस चेक को उन्होंने भुगतान के लिए एसबीआई कारगी ग्रांट शाखा में बीते तीस अप्रैल को लगाया। इस दौरान बैंक कर्मी के कहने पर उन्होंने चेक पर खाते की जानकारी लिखकर ड्राप बॉक्स में डाल दिया। एक मई को पीड़ित ने जब बैलेंस चेक किया तो खाते में रकम नहीं आई। वह बैंक गए तो तो पता लगा कि किसी अन्य व्यक्ति ने उस चेक पर नगद भुगतान ले लिया है। यह सुनकर मानो पीड़ित के पांव तले से जमीन निकल गई। उन्होंने चेक देने वाले से बात की तो वह भी पीड़ित के समर्थन में आए। बैंक में संयुक्त शिकायत की। कोई समाधान नहीं किया गया तो पुलिस के पास पहुंचे। इंस्पेक्टर केके लुंठी ने बताया कि चेक में हुई गड़बड़ी को लेकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!