29/06/2022
खराब मौसम के चलते हवा में होल्ड रहा विमान

ऋषिकेश। जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर मौसम खराब हो जाने के चलते इंडिगो एयरलाइंस का विमान हवाई अड्डे पर उतरने से पहले हवा में दस मिनट के लिए होल्ड किया गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर अचानक मौसम खराब हो गया। वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली से देहरादून इंडिगो एयरलाइंस का विमान आ रहा था। एटीसी ने उस जहाज के पायलट को जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर मौसम खराब होने की जानकारी दी। इसके चलते विमान को पायलट ने हवा में होल्ड किया। मौसम साफ होने के बाद जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर विमान को उतारा गया।