खराब चूल्हा के रिफंड पाने के झांसे में गंवाए 61 हजार रुपये

देहरादून। नया खरीदा इंडेक्शन चूल्हा नहीं चला तो उसकी ऑनलाइन शिकायत करने के झांसे में महिला साइबर ठगी कार शिकार हो गई। 3,990 रुपये के चूल्हे का रिफंड देने का झांसा देकर साइबर ठगों ने महिला को 61 हजार रुपये का चूना लगा दिया। महिला की तहरीर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर ठगी को लेकर छवि डाबर निवासी तिलक रोड ने शहर कोतवाली में केस दर्ज कराया। कहा कि उन्होंने ई कॉमर्स साइट अमेजन से बीते 30 अगस्त को एक चूल्हा खरीदा था। उसमें खराबी आने लगी तो एक नवंबर को चूल्हे की कंपनी की साइट पर संपर्क किया। वहां से मिले नंबर पर कॉल कर शिकायत की। इसके बाद एक नंबर से कॉल आई। उसने झांसा दिया कि उन्हें चूल्हे की रकम का रिफंड दिया जा रहा है। उसने अपना नाम मनीष गुप्ता बताया। रिफंड के लिए महिला के मोबाइल में एनी डेस्क एप डाउनलोड कराकर एक्सेस लिया। इसके बाद मोबाइल बैंकिंग जानकारी लेकर उनके खाते से 61 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि तहरीर पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।