खानपुर के लालपुर में सशस्त्र बदमाशों ने घर में डाली डकैती
रुड़की(आरएनएस)। खानपुर थाने के लालपुर गांव में सशस्त्र डकैतों ने ग्रामीण के परिवार के लोगों बंधक बनाकर 15-20 हजार रुपये, सोने के कुंडल, चांदी की पाजेब आदि लूट लिए। बदमाश घर में मौजूद ग्रामीण की कार भी ले गए। घटना से पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। लालपुर निवासी श्यामपाल गांव के बाहर बने अकेले मकान में रहते हैं। बीती रात श्यामपाल, उसकी पत्नी मंतलेश और बेटा रोहित घर में सो रहे थे। रात करीब 12 बजे तमंचे बंदूक से लेस 8-9 बदमाश छत से होते हुए उनके घर में घुसे और तीनों को एक कमरे में ले गए। वहां बदमाशों ने रोहित को गोली मारने की धमकी देते हुए घर में रखी लगभग 15-20 हजार रुपये की नकदी के साथ ही मंतलेश के कान में पहने सोने के कुंडल व चांदी की पाजेब उतरवा ली। इसके बाद डकैत घर में खड़ी उनकी कार लेकर फरार हो गए। जाने की कुछ देर बाद पीड़ित परिवार ने अपने गांव में और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर खानपुर पुलिस के साथ ही सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल और एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने मौके पर पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली। पीड़ित श्यामपाल ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है।