खनन पट्टे पर मारपीट, गाड़ियों में की गई तोड़फोड़

रुड़की। धारीवाला के लोगों ने भोगपुर में खनन के पट्टेदार से सुविधा शुल्क की मांग की। पट्टेदार ने देने से मना किया तो दूसरे पक्ष के 20-25 लोगों ने पट्टे पर पहुंचकर न केवल मारपीट की, बल्कि उनकी तीन गाड़ियां भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिस ने आठ को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लक्सर के भोगपुर गांव निवासी ऋषिपाल पुत्र ओमप्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने गांव के रकबे में स्थित जमीन पर मत्स्य पालन का पट्टा स्वीकृत कराया है। रविवार को खुदाई का काम शुरू होते ही पास में पथरी थाने के धारीवाला गांव निवासी वेदपाल राधा पुत्र जसपाल पट्टे पर आया और ऋषिपाल से सुविधा शुल्क के तौर पर खनन सामग्री पर पांच रुपये प्रति कुंतल देने की मांग की। कहा कि न देने पर वह उन्हें खनन नहीं कर देगा। पर ऋषिपाल ने उसे रकम देने से मना कर दिया। आरोप है कि इस पर वेदपाल ने गांव से लाठी, डंडे, तबल, कुल्हाड़ी आदि लेकर बीस-पच्चीस लोगों को बुला लिया। उन्होंने आते ही मारपीट शुरू कर दी। पट्टे पर मौजूद लोग जान बचाने को इधर-उधर भाग गए। इसके बाद हमलावरों ने पट्टे पर खड़ी दो स्कॉर्पियो और एक बुलेरो गाड़ी को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में हमलावरों के जाने के बाद ऋषिपाल व अन्य लोग लक्सर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। एसएसआई मनोज सिरोला ने बताया कि तहरीर पर धारीवाला के वेदपाल, उसके बेटे बिट्टू व अंकुश, चंद्रपाल पुत्र सुक्का, अशोक पुत्र मोहन, महीपाल पुत्र चंदन, सुखन पुत्र शौकीन व टांडा मझादा के मनोज पुत्र जलसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है।