खनन करोबारियों ने केन्द्रीय राज्य मंत्री भट्ट का पुतला फूंका

हल्द्वानी। राजपुरा व शीशमहल गौला खनन संघर्ष समिति ने संयुक्त रूप से शीशमहल गौला गेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट का पुतला फूंका। कारोबारियों ने उनकी मांगों पर जल्द ठोस कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है। सोमवार को शीशमहल गौला गेट में आयोजित सभा में समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि एक राज्य एक रॉयल्टी की मांग को लगातार सरकार अनसुना कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री भट्ट से भी खनन कारोबारियों को काफी उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने भी मामले में अभी तक कोई प्रयास नहीं किया है। गेट प्रभारी धर्मेंद्र मेहरा व दिगंबर सिंह रावत ने कहा की सरकार के इशारों पर कुछ भाजपा के लोग शीशमहल गेट खोलना चाह रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खनन कारोबारियों ने राज्य सरकार से एक राज्य एक रॉयल्टी को लेकर ठोस कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान बलवंत सुयाल, राकेश चंद, पप्पू रावत, मनमोहन सिंह, रामू भाई, मोहन तिवारी, राजकुमार यादव, रमेश पालड़िया, प्रकाश नेगी, उमेश पांडे, देवेंद्र धोनी, हरभजन सिंह, भगवान सिंह, सुनील बिष्ट, चंद्रशेखर, कमलजीत सिंह, गुड्डू अधिकारी, दिनेश चंद, संजू आदि मौजूद रहे।