खनन का विरोध करने पर आश्रम के महंत पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास

रुड़की। अवैध खनन करने वालों ने श्री कृष्णा प्रणामी आश्रम के महंत पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। आरोप है कि एक व्यक्ति महंत की ओर चाकू लेकर भी आया। किसी तरह महंत ने अपनी कार के अंदर घुसकर जान बचाई। शोर शराबा और भीड़ बढ़ने पर अवैध खनन करने वाले महंत को धमकी देकर वहां से फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।

सिविल लाइंस कोतवाली को श्री कृष्णा प्रणामी आश्रम के संस्थापक स्वामी सागर सिंधु महाराज ने बताया कि टोडा एहतमाल में आश्रम है। गुरुवार तड़के उन्हें ट्रैक्टर ट्रॉली की आवाज सुनाई दी। इसके बाद वह आश्रम के एक कर्मचारी के साथ कार लेकर आगे तक गए। इस बीच वहां उन्हें अवैध खनन होता मिला। उन्होंने अवैध खनन करने वालों को रोकने का प्रयास किया। आरोप है कि अवैध खनन करने वालों ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ाकर कुचलने का प्रयास किया। एक अन्य आरोपी ने चाकू निकाल कर हमले का प्रयास भी किया। किसी तरह उन्होंने खुद को कार में बंद किया और वहां से निकलकर अपनी जान बचाई। वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version