खाई में गिरी कार, चार चोटिल
नैनीताल(आरएनएस)। स्नोव्यू टांकी बैंड क्षेत्र में बाजार की ओर जा रहे वाहन के ब्रेक फेल हो गए। जिससे अनियंत्रित होकर वाहन खाई में गिर गया। हादसे में चालक तथा वाहन सवार तीन लोग चोटिल हो गए। स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर किसी तरह घायलों को खाई से बाहर निकाला। जिन्हें बीडी पांडे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार रानीखेत निवास पूरन चंद्र, उमेश चंद्र, मदन मोहन, और केशव राम नैनीताल में टैक्सी चलाते हैं। सभी स्नोव्यू क्षेत्र में किराए के भवन में रहते हैं। शनिवार सुबह चारों लोग टैक्सी वाहन संख्या यूके04टीए- 5788 से बाजार की ओर जा रहे थे। वाहन कुछ ही दूरी पर पहुंचा था, कि अचानक ब्रेक फेल हो गए। चालक ने नियंत्रण पाने का प्रयास किया, मगर ढलान होने के कारण वाहन खाई में गिर गया। हादसे में सवार चारों चोटिल हो गए। हादसा देख स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच घायलों को खाई से बाहर निकाला। जहां से निजी वाहन से चारों को बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया। डॉ. नेहल ने बताया कि फिलहाल चारों को उपचार दिया जा रहा है।