खाई में गिरा पिकअप वाहन, चालक की मौत

पौड़ी। खिर्सू-खेड़ाखाल-पौड़ी मोटर मार्ग पर गोडख्या के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होग खाई में जा गिरा। जिसमें वाहन चालक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। वाहन में दो लोग सवार थे। जो कि पैठाणी से कांक्रीट मिक्सचर मशीन लेकर खिर्सू की ओर आ रहे थे। मृतक श्रीनगर का रहने वाला बताया जा रहा है। जबकि घायल बिहारी ठेकेदार है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पाबौ चौकी क्षेत्र के खिर्सू-खेड़ाखाल-पौड़ी मोटर मार्ग पर गोडख्या के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित हो कर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जिस पर चौकी प्रभारी दीपक पंवार अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। दीपक पंवार ने बताया कि वाहन में दो लोग भवन निर्माण हेतु कंक्रीट मिक्सचर मशीन लेकर पैठाणी से खिर्सू जा रहे थे। अचानक गोडख्या खाल के समीप वाहन अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर सड़क से नीचे खाई में गिर गया। हादसे में वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने वाहन को काटकर घायलों का रेस्क्यू कर बाहर निकाला। बताया कि हादसे में वाहन चालक श्रीनगर निवासी देवेंद्र सिंह (28) पुत्र छोंदाड़ सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बिहारी ठेकेदार सरबर पुत्र जाकिर आलम गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने 108 एम्बुलेंस के मदद से उसे जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version