खाई में मिला लापता ग्रामीण का शव

विकासनगर। त्यूणी तहसील अंतर्गत अटाल सैंज तराणू गांव से दो मार्च को लापता हुए ग्रामीण का शव खाई में मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अटाल सैंज तराणू गांव के विजय सिंह 48 पुत्र बद्री राणा दो मार्च को घर से शाम के समय हैडसू गांव की तरफ गए। दूसरे दिन जब विजय सिंह घर नहीं लौटे तो परिजन ने ग्रामीणों के साथ खोजबीन की, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल पाया। परिजनों ने शुक्रवार को थाना पुलिस मे गुमशुदगी दर्ज कराई। ग्रामीण और परिजन विजय सिंह की खोजबीन कर रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों को हैडसू गांव से नीचे गहरी खाई में विजय सिंह का शव बरामद हुआ। सैंज तराणू ग्राम पंचायत की प्रधान प्रीति राणा ने थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। थाना अध्यक्ष संदीप पंवार ने बताया कि विजय सिंह का शव हैडसू गांव के नीचे पहाड़ी से नदी की तरफ पड़ा हुआ था। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए पीएचसी त्यूणी भेज दिया है। अंदेशा जताया जा रहा है कि पहाड़ी से गिरकर ग्रामीण की मौत हुई।


Exit mobile version