खाई में गिरने से युवक की मौत

पिथौरागढ़। जुम्मा-स्यांकूरी के बीच एक व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत हो गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। परिजनों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से उनका पुत्र खाई में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक स्यांकूरी निवासी राहुल सिंह पुत्र बिशन सिंह धामी बीते रोज जुम्मा से अपने घर को जा रहा था। इस बीच एकाएक पहाड़ी से बोल्डर गिरने लगे। पत्थरों से बचने के चक्कर में वह 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। ब्लॉक प्रमुख धन सिंह धामी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक कुंवर सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान उन्हें राहुल मृत मिला। पुलिस ने रेस्क्यू कर खाई से शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। टीम में कांस्टेबल आन सिंह मेहरा, महेन्द्र कुमार, आकाश आर्य, गौरव राणा आदि रहे।